ब्रेकिंग न्यूज
नगर पंचायत गरुड़ में गंदे पानी की आपूर्ति पर सख्त हुआ प्रशासन, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बागेश्वर, 12 अप्रैल 2025 (MHMD NEWS):
नगर पंचायत गरुड़ क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मामले का संज्ञान लेते हुए जल निगम को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके।

शनिवार को उपजिलाधिकारी गरुड़ जितेन्द्र वर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर मौके पर पेयजल व्यवस्था की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अधिशासी अभियंता जल निगम वी.के. रवि एवं कनिष्ठ अभियंता अंजलि नेगी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि गरुड़ पंपिंग पेयजल योजना के अंतर्गत संचालित फिल्टर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी।

अधिशासी अभियंता वी.के. रवि ने जानकारी दी कि फिल्टर सिस्टम की तकनीकी खामी की पहचान कर ली गई है और उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा रहा है। साथ ही पेयजल टंकी की सफाई का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है, ताकि भविष्य में नागरिकों को इस प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीं, उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने गरुड़ पेयजल योजना के जल का सीलबंद नमूना लेकर जल जीवन मिशन की प्रयोगशाला को भेजा है, जिससे यह वैज्ञानिक तौर पर पुष्टि की जा सके कि जल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं।

जल निगम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि शनिवार शाम तक शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल कर दी जाएगी। विभाग द्वारा मैनुअल सफाई के साथ-साथ तकनीकी सुधार भी सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने साफ शब्दों में कहा कि “पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।” उन्होंने जल निगम को निर्देशित किया है कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किए जाएं।

MHMD न्यूज़ आपके लिए लगातार जनहित से जुड़ी खबरें सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत करता रहेगा।

– जिला सूचना कार्यालय, बागेश्वर।

Loading

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.