परम मित्र के निधन की खबर सुनते ही गोपाल दत्त पाठक जी ने भी तोड़ा दम, क्षेत्र में शोक की लहर

परम मित्र के निधन की खबर सुनते ही गोपाल दत्त पाठक जी ने भी तोड़ा दम, क्षेत्र में शोक की लहर
कत्यूर क्षेत्र से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। ग्राम गढ़सेर के वयोवृद्ध समाजसेवी, अवकाश प्राप्त अध्यापक एवं कत्यूर रामलीला कमेटी टीट बाजार के 40 वर्षों तक निर्देशक रहे श्री गोपाल दत्त पाठक जी ने अपने परम मित्र हर चन्द्र सिंह नेगी के निधन का समाचार सुनते ही अंतिम सांस ली।
बताया जा रहा है कि श्री गोपाल दत्त पाठक और श्री हर चन्द्र सिंह नेगी दशकों से कत्यूर रामलीला कमेटी में साथ काम करते रहे थे और दोनों के बीच घनिष्ठ मित्रता थी। जब श्री पाठक जी को अपने परम मित्र के निधन का दुखद समाचार मिला, तो वे इस गम को सहन नहीं कर सके और उसी शोक में उन्होंने भी संसार को अलविदा कह दिया।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दोनों पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ऊं शांति शांति शांति।