अष्टम दिन पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे जनप्रतिनिधि, हर चन्द्र सिंह नेगी की स्मृति में उमड़ा स्नेह

गरुड़ (बागेश्वर), 25 अप्रैल —
कत्यूर रामलीला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं नगर पंचायत गरुड़ के स्याल्दे वार्ड निवासी हर चन्द्र सिंह नेगी के निधन को आज आठ दिन पूरे हो गए। इस अवसर पर उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और शोक संवेदना प्रकट करने क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि पहुँचे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील दोसाद, नवीन बोरा, देवेन्द्र रमोला, एवं गोपाल सिंह किर्मोलिया ने नेगी परिवार से मुलाकात की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी नेताओं ने कहा कि हर चन्द्र सिंह नेगी केवल एक कलाकार नहीं थे, बल्कि रामभक्ति, संस्कृति और समाज सेवा का सजीव स्वरूप थे। उनका योगदान क्षेत्रीय लोकसंस्कृति, विशेषकर रामलीला परंपरा में अमिट रहेगा।
ज्ञात हो कि हर चन्द्र सिंह नेगी ने 18 अप्रैल को अंतिम सांस ली थी। उनकी अंत्येष्टि बागेश्वर घाट पर सम्पन्न हुई थी, जहाँ पुत्रों किशन नेगी और भगवत नेगी ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके जीवनकाल में उन्होंने रामलीला में अनेक धार्मिक पात्रों का अभिनय किया और श्रीराम के परम भक्त के रूप में विशेष पहचान बनाई।
उनके निधन के पाँचवें दिन गरुड़ पुराण पाठ का आयोजन पंडित दया कृष्ण जोशी एवं मदन जोशी द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
उनकी पीपलपानी 29 अप्रैल को सम्पन्न होगी, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल होकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
हर चन्द्र सिंह नेगी की स्मृति आज भी क्षेत्रीय जनता के हृदयों में जीवित है, और उनका योगदान कत्यूर घाटी की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा।