ब्रेकिंग न्यूज

17 Dec. 2023 विपिन जोशी , मेरा हक़ मेरा देश न्यूज़ , बागेश्वर
दिनांक 17 दिसंबर,2023 को जनपद के दूरस्थ क्षेत्र तुनियातोक के प्राथमिक विद्यालय में धूम-धाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव। इस दुर्गम क्षेत्र में स्कूल के लिए अभी तक सीसी मार्ग भी नहीं बन पाया है। लेकिन शिक्षक देवेन्द्र बिष्ट और उनके सहयोगी पाठक जी के प्रयासों ने जंगल में मंगल वाली कहावत को चरितार्थ किया। विकास खण्ड के 45 शिक्षकों ने रविवार को अपना कीमती समय कार्यक्रम को समर्पित किया क्षेत्र से करीब 2000 ग्रामिणों ने बच्चों के कार्यक्रम में शिरकत कर उनका मनोबल बढ़ाया और यह संदेश दिया कि स्कूल और समुदाय के रिश्ते अच्छे होंगे तो ही शिक्षा की अलख जगेगी। उक्त वार्षिकोत्सव में आसपास के छह विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुनियातोक, जूनियर हाईस्कूल भतड़िया, प्राथमिक विद्यालय देवनाई, शहीद राम सिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला, आदि विद्यालय वार्षिकोत्सव में शामिल रहे।
प्राथमिक विद्यालय तुनियातोक की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उक्त वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। सहारोह में बच्चों द्वारा तैयार की गई दीवार पत्रिका प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही बच्चों ने अपने आसपास के वातावरण पर तथा हिंदी, अंग्रजी और गणित विषय को आधार बना कर दीवार पत्रिका में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया था। बच्चों को यदि सीखने समझने के अवसर दिये जाए और उनको लोकतांत्रिक स्कूली माहौल दिया जाए तो दुनियां का कोई भी बच्चा बेहतर सीखने की क्षमता रखता है, जरूरत है बच्चों को उचित सर्वांगीण अवसर देने की। वार्षिकोत्सव में ग्रामिणों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। ग्राम प्रधान हरेन्द्र जीना ने आश्वसान दिया कि आने वाले सत्र में विद्यालय के लिए एक सुरक्षित मार्ग बना दिया जायेगा। काफी लंबी ऐरिया में उनका क्षेत्र फैला है तो सीसी मार्ग बनाने में अक्सर दिक्कतें भी आती हैं। लेकिन बच्चांे की सुरक्षा को ध्यान मंे रखते हुए सीसी मार्ग के लिए तुरंत प्रयास किये जायेगे।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने डीजे की धुनों पर थिरकन भी की तो पाठ्यक्रम की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन भी किया। एक नाटक के द्वारा बच्चों ने सवाल जवाब भी किये और गणितीय अवधारणाओ की बात भी सरल तरीके से दर्शको के सामने रखी। बच्चों की स्वष्ट और प्रभावी डायलाॅग डिलिवरी देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। समारोह के दौरान विद्वालय परिवार की ओर से आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्यों को दर्जा राज्य मंत्री से समानित भी कराया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र विष्ट ने बताया कि वार्षिकोत्सव के आयोजन से विद्यालय का एक व्यवस्थित परिचय समुदाय को जाता है। बच्चो को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है और समुदाय और विद्यालय का संबंध भी बेहतर होता है। अभिभावक जान पाते हैं कि उनके पाल्य सिर्फ किताबी कीड़े नहीं बन रहे हैं उनका सम्रग विकास भी हो रहा है। प्रत्येक विद्यालय को अपने समुदाय के साथ मिलकर वार्षिकोत्सव मनाना चाहिए। विभाग को इसके लिए आवश्यक सहायता भी करनी चाहिए।

Loading

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.