जन मुद्दों की बात: कांग्रेस पार्टी का जिला सम्मेलन
जन मुद्दों की बात: कांग्रेस पार्टी का जिला सम्मेलन 16 -12-2023 बागेश्वर
गाॅधीवादी नेता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड करन मेहरा, पूर्व सांसद व राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण, साहित्सकार व गाॅधीवादी देता गोपाल दत्त भट्ट, जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, महेन्द्र लुन्ठी, तथा सम्मेलन के मंच संचालक गोपा धपोला, भगत डसीला और दशर्क दीर्घा में बैठे सैकड़ो कार्यकर्ता और छात्र संघ के युवा नेताओं को सभी वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित करते हुए एक जरूरी बात को जोर देकर कहा कि चुनाव में हार-जीत तो जन मत पर निर्भर करता है लेकिन वर्तमान दौर में जिस प्रकार वर्तमान सत्ता सरकारी शक्ति का दुरूपयोग कर रही है उससे लगता है कि सत्ता को अपने सामने कोई दूसरा पक्ष स्वीकार्य नहीं।
बेराजगारी, और महिला सुरक्षा मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि राज्य में अंकिता हत्याकाण्ड को जिस प्रकार मैनेज करने की कोशिश की गई और सूबुतों के साथ छेड़खानी की गई वह शर्मनाक थी। संसद पर हमला मुद्दे को प्रदेश अध्यक्ष ने एक सोची समझी रणनीति करार दिया। जनता को टैक्स से वसूली का खेल सरकार को तुरंत बंद करना चाहिए और वन विंडो वन टैक्स नीति पर अमल करना चाहिए। आज सेठ लोग सड़कें बना रहे हैं और जनता से मन माफिक टोल टैक्स फास्ट टैग जैसे तरीके से वसूल कर रहे हैं। यह जनता पर एक तरक की अतिरिक्त वसूली है।
वरिष्ठ गाॅधी वादी नेता गोविन्द सिंह कुंजवाल ने बताया कि वर्तमान केन्द्र सरकार सब कुछ अपने कब्जे में लेने को आतुर है। सरकारी संस्थाओं के साथ गैर सरकारी उपक्रमों पर भी कब्जा है। चुनाव आयुक्त विभाग को सन्देह के घेरे में रखते हुए कुंजवाल अपने मन के उदगार व्यक्त करते हैं। मशीनों का खराब होना और पकड़ा जाना भी एक साजिस है। इसलिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत होने के साथ तकनीकि स्तर पर भी मजबूत होना होगा।
कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि – हम लड़ते रहें हैं और जनता के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। वर्तमान सरकार का ऐंजेडा आम जन के लिए नहीं है, कारपोरेट और एक खास वर्ग के लिए सरकार काम रही है। कांग्रेस की विकास नीतियों को अपने नाम से चलाने वाली बीजेपी को इस बात का जरा सा भी भान नहीं है कि मनरेगा जैसी योजनाएं कितनी जरूरी थी।
समता और समानता के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सबके जीवन में समानता आये ऐसा बीजेपी नहीं चाहती है। प्रदीप टम्टा ने बेबाक तरीके से समाज मंे व्याप्त जातिगत विभेद और देश में जारी जातिय उत्पीड़न को समूल नष्ट करने की बात कही। जब तक जाती के आधार पर समाज में बटवारा होता रहेगा तब तक समाज में बदलाव कैसे होगा ?
आज के सम्मेलन में महिलाओं ने अच्छी सिरकत की मंच संचालन की भूमिका में जिला पंचायत सदस्या गोपा धपोला और कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगत डसीला रहे।
विपिन जोशी

