पूर्व अध्यक्ष विनोद भट्ट की माता जी के निधन पर तहसील गरुड़ में शोक सभा आयोजित

Bhagwat Negi , Mhmd News Garur
गरुड़, 24 मार्च 2025 – बार एसोसिएशन बागेश्वर के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद भट्ट की पूज्य माता जी के निधन पर तहसील गरुड़ में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन गरुड़ के सभी अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में अधिवक्ताओं ने जताया दुख
शोक सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष हरिश्चंद्र जोशी ने की, जिसमें उपाध्यक्ष उमेश पांडे, सचिव चंद्रशेखर कांडपाल, उप सचिव हरिश्चंद्र भट्ट सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कानूनी सेवा से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। सभा में सभी ने स्वर्गीय माता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की।
न्यायिक कार्य स्थगित रखने का प्रस्ताव पारित
सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आज अधिवक्ता गण किसी भी न्यायिक कार्य में प्रतिभाग नहीं करेंगे। इसके साथ ही, एक लिखित प्रस्ताव तहसील बार एसोसिएशन गरुड़ द्वारा भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें न्यायालय से अनुरोध किया गया कि आज की तिथि पर किसी भी नित पत्रावली में प्रतिकूल टिप्पणी न करते हुए अगली तिथि प्रदान की जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर तहसील गरुड़ के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने श्री विनोद भट्ट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह अपूरणीय क्षति है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।
सभा में एडवोकेट ललित फर्स्वाण, एडवोकेट भारत फर्स्वाण, एडवोकेट दिग्विजय फर्स्वाण , एडवोकेट नरेश बिष्ट, एडवोकेट जगदीश आर्य, एडवोकेट सुंदर बोरा, एडवोकेट हरीश रावत, एडवोकेट हरीश थयात, एडवोकेट नारायण सिंह थयात, गिरिश कोरंगा, एडवोकेट पवन लोहुमी , एडवोकेट कैलाश जोशी सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

सभी अधिवक्ताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और