ब्रेकिंग न्यूज
सोमेश्वर में विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भगवत नेगी ,Mhmd न्यूज़ गरूर

सोमेश्वर, 24 मार्च 2025 – आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर उप जिला चिकित्सालय/टीबी यूनिट ताकुला के सभागार में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. पंत एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल के आदेशानुसार तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश जोशी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सोमेश्वर, डॉ. दीपिका रानी द्वारा की गई।

कार्यक्रम में उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर के समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ टीबी यूनिट सोमेश्वर में पंजीकृत टीबी रोगियों को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री हिमांशु वर्मा (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) द्वारा किया गया, जिन्होंने टीबी उन्मूलन में जन भागीदारी की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।

टीबी उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्प

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनन्द नारायण तिवारी ने कहा कि भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को दृढ़ संकल्प लेना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि टीबी मरीजों को ‘निक्षय मित्र’ बनकर गोद लिया जाए, जिससे उनके उपचार की निगरानी और पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

डॉ. दीपिका रानी ने बताया कि पुनः सक्रिय टीबी खोज अभियान (ACF) को घर-घर जाकर पूर्ण करना होगा ताकि कोई भी टीबी संक्रमित व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टीबी का मरीज अक्सर अपनी बीमारी को छुपाता है, इसलिए समाज के हर वर्ग को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा।

इस वर्ष की थीम: “YES WE CAN END T.B.: Commit, Invest, Deliver”

इस कार्यक्रम में विश्व क्षय रोग दिवस 2025 की थीम “YES WE CAN END T.B.: Commit, Invest, Deliver” को सार्थक बनाने के लिए जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीबी उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण की, जिसमें उन्होंने देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

शपथ के मुख्य अंश:


“मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि जानकारी की रोशनी से टीबी के डर को मिटाऊँगा/मिटाऊँगी। सतर्कता की ताकत से टीबी के भेदभाव को खत्म करूँगा/करूँगी। पूर्ण समर्पण की भावना से, मैं भारत को टीबी मुक्त बनाने के यज्ञ में अपना पूरा योगदान दूँगा/दूँगी। टीबी हारेगा, देश जीतेगा।”

विशेषज्ञों एवं चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. आनन्द नारायण तिवारी, डॉ. दीपिका रानी, श्री गोपाल गिरी गोस्वामी (फार्मेसी अधिकारी), महेन्द्र सिंह (एस.एम.) सहित उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर के समस्त चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी एवं टीबी यूनिट के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और समाज को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

Loading

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.