सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल अयारतोली में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने की सराहना

भगवत नेगी Mhmd News Garur
सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल, अयारतोली गरुड़ में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सबसे खास बात बच्चों द्वारा लगाई गई कृषि एवं विज्ञान प्रदर्शनी रही, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों ने विज्ञान और आधुनिक कृषि तकनीकों से जुड़े विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए, जिससे उनकी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता झलक रही थी।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने छात्रों की इस मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गुणवत्तापूर्ण और संस्कारवान शिक्षा देने का सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने और उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की, ताकि वे भविष्य में और बेहतर कर सकें।
विद्यालय के प्रबंधक जावेद सिद्दीकी ने कहा कि सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी बच्चों में विकसित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को बौद्धिक और व्यवहारिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या रजिया सिद्दीकी, व्यापार संघ जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, वरिष्ठ नागरिक एम.सी. कंसेरी और नंदा बल्लभ भट्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के आईटी इंचार्ज मुर्शिल सिद्दीकी सहित अन्य शिक्षकों ने वार्षिकोत्सव की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस आयोजन ने छात्रों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी और उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारने का अवसर प्रदान किया।