ब्रेकिंग न्यूज

गुरुग्राम: नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंच गया है। मंगलवार की शाम से उपद्रवियों ने कई दुकानें और रेस्तरां को आग के हवाले कर दिया। सोहना और बादशाहपुर में स्थिति काफी खराब मानी जा रही है। इन दोनों जगहों पर रैपिड ऐक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने के आरोप में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में तनाव के चलते सोहना में आज भी एहतियातन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

इलाके में आरएएफ की दो टुकड़ी तैनात
इसके अलावा गसोहना के गांव सांप की नगली की मस्जिद से फायरिंग की सूचना के बाद 7 युवकों को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए युवकों के पास से बियर की बोतल से बनाए गए 3 पेट्रोल बम भी बरामद किए गए। स्थिति संभालने के लिए रैपिड ऐक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां सोहना और बादशाहपुर में पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है।

गुरुग्राम में खुले में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में फैले हिंसा के मद्देनजर अब खुले में पेट्रोल-डीजल बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। नूंह के बाद गुरुग्राम में भी अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते हुए आदेश जारी किए। डीसी ने पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल-डीजल ना देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया। अगर खुले में पेट्रोल डीजल दिया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.