ब्रेकिंग न्यूज

नई दिल्‍ली : आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश के मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है। इन विधायकों के पास ये राशि नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से कहीं ज्यादा है। विधायकों के संपत्ति के बारे में खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ (एनईडब्ल्यू) ने चुनाव से पहले विधायकों द्वारा दाखिल हलफनामे से यह आंकड़े जुटाए हैं।

रिपोर्ट की मानें तो 4033 विधायकों में से 4001 के हलफनामों का विश्लेषण किया गया। जिसमें प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है। इन 4001 विधायकों में निर्दलीय और 84 राजनीतिक दलों से जुड़े विधायक हैं। बड़े दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के 1356 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 719 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस के 227 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी के 161 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपये और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 146 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये पाई गई है.आंकि गई है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है। यह राशि तीन राज्यों नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के वर्ष 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट 49,103 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Loading

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.