सांसदों के गोद लिए गाव : ग्राउंड जीरो से हकीकत – विपिन जोशी
चम्पावत जनपद से २८ किमी दूर खेतीखान का संसद आदर्श गाव है गोशनी बीजेपी संसद अजय टम्टा ने 8 मार्च २०२२ को इस गाव को गोद लिया था. गाव आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. ग्रामीण हैरान परेशान हैं गाव के 63 वर्एषीय शिक्षक माधवानंद ने दावा किया कि उन्होंने आज तक अपने इलाके में सांसद को नहीं देखा. गाव में सड़क, सवास्थ, शिक्षा जैसे मूल मुद्दे जस के तस हैं विगत दस सालों में सांसद ने एक भी दौरा यहाँ नही किया और ना ही कोई विकास योजना यहाँ लागू सांसद निधि से लागू हुई है. सांसद निधि का आधा बजट वापस गया है . अब सांसद और पार्टी के कार्यकर्ता फ़िल्मी गीत सुना कर मोदी जी के प्रवचन सुना कर वोट मांग रहे हैं. सांसद अपने कार्यों के आधार पर वोट क्यों नहीं मांगते ? यह एक रोचक सवाल है क्या अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर संसदीय शीत से मोदी जी चुनाव लड़ रहे हैं ?
दूसरा गोद लिया गाव है बागेश्वर जनपद का मजकोट कुन्झाली गाव यह बागेश्वर जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर गवाल्दम के पास स्थित है. ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत करते हुवे कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उनके गाव में सड़क आई लेकुं अभी बहुत से गाव हैं जो सड़क सुविधा से वंचित हैं. स्कूल का उच्चीकरण, स्वास्थ्य सुविधा जैसे मुद्दों पर उक्त गाव में जीरो कार्य हुआ है . सांसद महोदय का नाम तो लोग जानते हैं लेकिन उनको इलाके में किसी ने लोगो का दुःख दर्द सुनते हुवे किसी ने आज तक नही देखा . गोद लिए गावों की हालत पतली है युवा रोजगार के नाम पर अग्निवीर योजना से दुखी हैं तो गरीब जनता को आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज बनाने के लिए गरुड़ आना पड़ता है जो मजकोट से करीब ३० किमी दूर है टैक्सी के किराया भी ज्यादा है डिजल के दाम बढ़ने से मंहगाई भी प्रभावित हुई है . लेकिन प्रचार में बड़ी-बड़ी हवाई बातें बोली जा रही हैं फ़िल्मी पैरोडी लोगो को सुने जा रही है .कुन्झाली गाव की बुजुर्ग महिला बसंती देवी का मकान चट्टान धसने से खतरे में हैं दो साल से आवेदन लगाया है फोटो ग्राफी भी करवा के जमा कराइ है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. यह कैसा विकास है जो सिर्फ टेलीविजन के विज्ञापनों में और सड़क पर लगे होर्डिंग्स में दीखता है ? क्या चुनाव में वोट मांगने वाले नेताओं को जनता के मूल मुद्दों से कोई मतलब है या फिर धर्म जाति और झूठ के आधार पर भेड़ चाल चलाई जा रही है ? क्या जनता सिर्फ एक वोट है या फिर नागरिक भी है .
