93 वर्षीय वृद्ध पर बंदरों का हमला, सिर में आयी गंभीर चोट

भगवत नेगी, मेरा हक न्यूज गरुड
गरूड़ गांगा वार्ड में 93 वर्षीय वृद्ध पर बंदरों का हमला, सिर में आए गंभीर चोट
गरूड़ (बागेश्वर) – गरूड़ नगर पंचायत के गरूड़ गांगा वार्ड में शनिवार दोपहर एक दुःखद घटना सामने आई जब 93 वर्षीय पूरन चंद्र दूबे पुत्र चंद्रमणि दूबे पर बंदरों ने हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने घर की छत पर कुछ कार्यवश गए थे। तभी अचानक बंदरों का झुंड उन पर झपट पड़ा, जिससे वह अपना संतुलन खो बैठे और छत से नीचे गिर गए।
परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. हरेंद्र ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार, पूरन चंद्र दूबे को सिर में गहरी चोट लगी है और उन्हें टांके भी लगाने पड़े हैं। फिलहाल उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है, लेकिन उम्रदराज होने के कारण विशेष देखभाल की जरूरत जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के आरक्षी चंदन कुमार भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित की स्थिति की जानकारी ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। दो दिन पहले भी बंदरों के झुंड ने एक टेलर पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
इलाके में लगातार बढ़ रहे बंदरों के उत्पात से स्थानीय जनता भयभीत है। खासकर वृद्धजन और बच्चे इस खतरे का शिकार बन रहे हैं। नगर पंचायत और वन विभाग से निवासियों ने मांग की है कि बंदरों की बढ़ती संख्या और उनके हमलावर व्यवहार पर जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार बंदरों के आतंक की शिकायत प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि विशेष अभियान चलाकर इन बंदरों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर किया जाए।